Anant Singh

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का ऐलान, आरजेडी के टिकट पर लडूंगा विधानसभा चुनाव

पटना. बिहार के बाहुबली नेता विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने का ऐलान किया है। पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी, गुरूवार को अनंत सिंह ने खुद इसका ऐलान किया। उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात भी कही।

राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे अंनत सिंह (Anant Singh) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका आरजेडी को पूरा समर्थन है और वह विधानसभा चुनाव भी आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगे। उन्होंने जेल में हो रही परेशानियों की भी जानकारी दी।

वहीं अनंत सिंह (Anant Singh) ने जेल में खाने पीने की दिक्कत के संबंध में कहा कि वो तो रोज का हो गया है, अब क्योंकि सरकार ही विरोधी है. उनके इशारे पर मेरे साथ ऐसा हो रहा है। अनंत सिंह ने कहा कि अभी कोर्ट में पेशी होना बंद है, लेकिन मुझे रोज मोबाइल पर गवाही देने बोला जा रहा, ऐसा कोई नियम नहीं है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफा 

घर से एके-47 मिलने के मामले में हुई है गिरफ्तारी:

अनंत सिंह (Anant Singh) के बाढ़ स्थित पैतृक घर से एके-47 मिलने और हत्या की साजिश रचने के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है।

तीन बार से विधायक हैं अनंत सिंह

बता दें कि अनंत सिंह (Anant Singh)  2015 के विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी। इससे पहले भी वह मोकामा से जेडीयू के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं।