CPI and CPI M

Bihar Election: भाकपा और माकपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

पटना. बिहार चुनाव (Bihar Election) के पहले चरण के लिये नामांकन जारी है. पहले चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. राज्य की प्रमुख पार्टियां राजद, जेडीयू, भाजपा और लोजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. मगर महागठबंधन के सहयोगी दल भाकपा (CPI) और माकपा (CPI M) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. महागठबंधन की तरफ से भाकपा (CPI) को छह और माकपा को सात सीटें मिली है.

भाकपा (CPI) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी के राज्य सचिव मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गया, जिसके बाद सूची जारी की गई है.

Bihar Election: एनडीए से अलग हुई लोजपा, बिहार की 143 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भाकपा ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार:

बखरी- सूर्यकांत पासवान

तेघड़ा- रामरतन सिंह

बछवाड़ा- अवधेश कुमार राय

हरलाखी- रामनरेश पांडेय

झंझारपुर- राम नारायण यादव

रूपौली- विकास चंद्र मंडल

Bihar Election: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक

माकपा ने भी जारी की सूची:

माकपा (CPI M) को महागठबंधन की तरफ से चार सीटें दी गई है. पार्टी ने सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

विभूतिपुर- अजय कुमार

मांझी- सत्येंद्र यादव

मटिहानी- राजेंद्र प्रसाद सिंह

पिपरा- राजमंगल प्रसाद