Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पटना पहुंचे, कहा, सुशांत सिंह चुनावी मुद्दा नहीं

1 min read
Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis (Photo- twitter)

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ने लगा है. बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शुक्रवार को पटना पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में सुशांत सिंह मुद्दा नहीं है, वो सिर्फ बिहार के नहीं देश के बेटे थे.

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया के कंगना से जुड़े सवालों का जवाब दिया. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार की लड़ाई कोरोना से चल रही है, कंगना से नहीं. सरकार को जिम्मेदारी समझनी चाहिए। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि सुशांत सिंह का मुद्दा चुनाव का मुद्दा नहीं है. वह बिहार के ही नहीं, देश के बेटे थे. उनकी मौत के बाद न्याय मिलने की उम्मीद नहीं लग रही थी. मगर सीबीआई, एनसीबी की जांच के बाद कई एंगल सामने आये.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का ऐलान, आरजेडी के टिकट पर लडूंगा विधानसभा चुनाव 

कंगना का पीओके वाला बयान गलत: फडणवीस
कंगना रनौत के पीओके वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई की पीओके से तुलना नहीं की जा सकती, यह कहना गलत है. वहीं बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कंगना रनौत के साथ खड़ी है. हम उनका समर्थन करते हैं. महाराष्ट्र की सरकार ये भूल गई कि उनकी लड़ाई कोरोना से चल रही है, कंगना से नहीं.

नीतीश सरकार की तारीफ
देंवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य की नीतीश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार दोनों ने बहुत काम किया है. अगर लालू प्रसाद यादव के शासन से तुलना करें तो अंतर साफ दिख जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.