Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: पहले चरण के लिये थमा प्रचार का शोर, आठ मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की होगी परीक्षा

1 min read
Bihar Election First phase

Bihar Election First phase

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के लिये सोमवार की शाम प्रचार थम गया. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इस चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों, बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh), जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. 28 अक्टूबर को इन सीटों पर वोट डाले जायेंगे.

पहले चरण में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्यिकी मंत्री जय कुमार सिंह, ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद की किस्मत का फैसला होना है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बाहुबली नेता अनंत सिंह, पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा और अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह की किस्मत का फैसला होना है. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, हमारी सरकार बनी तो चार डिप्टी सीएम होंगे, नीतीश को लेकर किया यह दावा

पहले चरण में आरजेडी के 42, जेडीयू के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले के आठ, हम के छह, रालोसपा के 43, लोजपा के 42, बसपा के 27 और वीआईपी के एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लोजपा के 42 उम्मीदवारों में से 35 उम्मीदवार जेडीयू के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर:

2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण की 71 सीटों में से महागठबंधन के पास सबसे ज्यादा सीटें थी.  71 सीटों में आरजेडी के पास 25, जेडीयू  के पास 23, भाजपा के पास 13, कांग्रेस के पास 08, हम के पास 01 और भाकपा माले के पास 01 सीट थी.

चुनाव को लेकर सुरक्षा सख्त:

पहले चरण के चुनाव के लिये सुरक्षा काफी चौकस है. दियारा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हवाई गश्ती हो रही है. भागलपुर व नवगछिया के दियारा इलाके और बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है.

Bihar Election: बोले राजीव शुक्ला, बिहार में इस बार महागठबंधन की आंधी, नीतीश की विदाई तय

पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग:

कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेल्हर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहम्पुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलिगंज, सिंकदरा, जमुई, झाझा और चकाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *