Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: लोजपा ने 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की, भाजपा के चार बड़े नेताओं को टिकट

1 min read
Ljp candidate List

Ljp candidate List

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के लिये 29 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. लोजपा (LJP) ने भाजपा से आये चार बड़े नेताओं को प्रत्याशी बनाया है. लोजपा ने दिनारा से राजेंद्र सिंह, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया, पालीगंज से उषा विद्यार्थी और झाझा से रविंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा जेडीयू नेता और पूर्व मंंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को जगदीशपुर से टिकट दिया गया है.

लोजपा के पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची:

शेखपुरा- इमाम मजाली

डुमरांव- अखिलेश कुमार सिंह

करगहर- राकेश कुमार सिंह

बेलहर- कुमारी अर्चना

सिकंदरा- रविशंकर पासवान

चेनारी- शेखर पासवान

दिनारा- राजेंद्र सिंह

पालीगंज- उषा विद्यार्थी

सासाराम- रामेश्वर चौरसिया

झाझा- डॉ. रवींद्र यादव

Bihar Election: भाजपा के दो पूर्व विधायक, जेडीयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री लोजपा में शामिल 

तारापुर- मीना देवी

कुटुम्बा- सुरूण पासवान

बरबीघा- मधुकर कुमार

अमरपुर- मृणाल शेखर

चकाई- संजय कुमार मंडल

संदेश- श्वेता सिंह

बाराचट्टी- रेणुका देवी

गोविंदपुर- रंजीत यादव

नवादा- शशिभूषण कुमार

मोकामा- सुरेश कुमार निषाद

सूर्यगढ़ा- रविशंकर प्रसाद सिंह

मसौढ़ी- परशुराम कुमार

रफीगंज- मनोज सिंह

नोखा- कृष्ण कबीर

जगदीशपुर- श्री भगवान सिंह कुशवाहा

कुर्था- भुनेश्वर पाठक

बेलागंज- रामाश्रय शर्मा

राजपुर- निर्भय कुमार निराला

अतरी- अरविंद कुमार सिंह

नोखा- कृष्ण कबीर

Bihar Election: जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 115 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिये किसे कहां से मिला टिकट 

बता दें कि विधानसभा चुनाव में लोजपा (LJP) सिर्फ उन्हीं सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, जहां से जेडीयू के कैंडिडेट चुनावी मैदान में होंगे. भाजपा के खिलाफ लोजपा प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

 

बिहार चुनाव की हर छोटी से छोटी खबर के लिये यहां क्लिक करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *