Jdu

जेडीयू में शामिल हुए कई युवा चेहरे, नीतीश कुमार को एक बार फिर सीएम बनाने का लिया संकल्प

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, मगर राज्य में राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। बुधवार को जेडीयू (JDU) कार्यालय पटना में नालंदा जिले से आए कई युवा नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने के बाद नेताओं ने एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

बिहार युवा जेडीयू (Bihar Yuva Jdu) के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल, प्रियरंजन पटेल और बिहार प्रदेश संगठन सचिव और नालंदा जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवा नेता नालंदा के दनियावां और नूरसराय क्षेत्र के रहने वाले हैं। नूरसराय के चंडासी गांव के रहने वाले युवा व्यवसायी सुधीर कुमार पूर्व में पत्रकार रह चुके हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। वह पटना के अलावा वाराणसी के मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनाने की बात कही।