Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, फिर से बनी सरकार तो माफ होगा एजुकेशन लोन

1 min read
Nitish Kumar

Nitish Kumar (Photo- twitter)

सहरसा/ भागलपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भागलपुर की चुनावी सभा में बड़ा ऐलान किया. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अगर उन्हें जनता फिर से चुनती है तो एजुकेशन लोन को पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा. नीतीश कुमार ने शनिवार को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित चुनावी सभा में इसकी घोषणा की.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शिक्षा ऋण नहीं चुका पाता है तो सरकार उसे माफ कर देगी. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर सेक्टर में काम किया है और आगे ही विकास के काम करती रहेगी.

वहीं भागलपुर के गोपालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने कहा कि हमने सरकार गठन के बाद पहला काम पंचायती राज में नगर निकाय में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओ को दी. अब चुनाव में बड़ी संख्या में महिलायें चुनकर आ रही है. उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग परिवार, पति-पत्नी और बेटा के विषय में सोचते हैं. हम समाज के हर तबके व इलाके के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

Bihar Election: मुजफ्फरपुर की चुनावी सभा में मंच टूटा, पप्पू यादव के हाथ में फ्रैक्चर

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा, भागलपुर के गोपालपुर और भागलपुर के नाथनगर के अलावा खगड़िया के बेलदौर में चुनावी सभा को संबोधित किया. भागलपुर और खगड़िया में दूसरे चरण में मतदान होगा, जबकि सहरसा में तीसरे चरण में वोटिंग होनी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *