Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने बताया, महागठबंधन से अलग होने के बाद क्या है प्लान

1 min read
Mukesh sahni

Mukesh sahni

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में महागठबंधन से सम्माजनक सीट नहीं मिलने पर अलग हुए वीआईपी नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने रविवार को अपनी आगे की रणनीति का खुलासा किया. मुकेश सहनी ने कहा कि वह राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं और चुनाव में एक बड़ा मोर्चा बनाने की तैयारी है. अगर मोर्चा बनता है तो ठीक है, तो नहीं तो हमारी पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.

Bihar Election: मुकेश सहनी ने छोड़ा महागठबंधन का साथ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा, देखें वीडियो 

मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि जहां से अति पिछड़ा समाज से कैंडिडेट होगा, वहां हम अपने कैंडिडेट नहीं देंगे. पहले चरण में 50 से अधिक नामों का चयन किया जा चुका है. कुछ नाम बाकी है. बाकी दलों से बातचीत रही है, अगर समझौता हो जाता है तो ठीक है तो नहीं तो सोमवार की सुबह तक पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जायेगा.

हमारे बिना नहीं बन पायेगी अगली सरकार: सहनी

मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि हमारे पास 15 फीसदी वोट बैंक हैं, हर विधानसभा चुनाव में 25 हजार से आसपास वोटर हैं, ऐसे में आने वाले चुनाव में हमारे ज्यादा उम्मीदवार जीतेंगे और हमारे बिना अगली सरकार नहीं बनेगी.

तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप:

उन्होंने तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब वह अपने भाई के नहीं हुए तो मेरे और बिहार के क्या होंगे. हमने अपनी तरफ से हरसभंव पहल की, मगर उन्होंने पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने भाई की बात भी नहीं मानते हैं. जिसे स्वयं अपने भाई से समस्या हो, वो अन्य युवाओं के बारे में क्या‌ सोचेगा. उन्होंने कहा कि वह कभी अब आरजेडी के इसे नेतृत्व के साथ उनके पास जायेंगे.

सहनी ने कहा कि जीतन राम मांझी ने एक मांग रखी थी, को-ऑर्डिनेशन कमिटी की। ताकि जो निर्णय हो, सबके बीच, सबकी सहमति से हो। पर उनके मन में पहले से ही था कि हमें लोगों के साथ छल करना है। वन-टू-वन बात करना है, ताकि किसी बात से कभी भी मुकर जायें।आपने भी देखा कैसे जीतन राम मांझी को अपमानित कर बाहर निकाला गया। जब उपेंद्र कुशवाहा जी केंद्र में मंत्री थे, तो झूठे वादे के उन्हें अपने साथ मिला लिया और फिर अपने घर लाने के बाद पिछड़े के बेटे को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। आप लोगों के सामने सब कुछ प्रत्यक्ष है। और फिर मेरे साथ भी उन्होंने इसी की शुरुआत कर दी थी। हमारी ताकत को वो अपनी शर्तों पर इस्तेमाल करना चाह रहे थे, पर अब ऐसा नहीं होने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *