Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: शनिवार को आखिरी चरण का मतदान, 78 सीटों के साथ तीन बूथों पर होगा पुनर्मतदान

1 min read
Assembly Election date

(Photo- twitter)

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे चरण के लिये शनिवार को मतदान होगा. इस चरण में कुल 1204 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें 1094 पुरूष और 110 महिला प्रत्याशी हैं. तीसरे चरण में नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है. विधानसभा चुनाव की 78 सीटों के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय सीट और तीन बूथों पर पुनर्मतदान भी कराया जायेगा.

इन बूथों पर होगा पुनर्मतदान: 

नालंदा के हिलसा विधानसभा क्षेत्र (Hilsa Assembly seat) के बूथ संख्या 52, 52 (क) और 55 में पुनर्मतदान कराया जायेगा. दूसरे चरण में इस सीट पर वोट डाले गये थे, मगर वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन और कर्मचारियों को ले जा रही हादसे का शिकार हो गई, जिसकी वजह से ईवीएम मशीन पानी में चला गया. जांच के बाद मशीन खराब पाया गया, जिसकी वजह से इन सीटों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

दो करोड़ 35 लाख मतदाता करेंगे 1204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 

सात नवंबर को होने वाले चुनाव में 1094 पुरुष तथा 110 महिलाएं मैदान में हैं. इस चरण में कुल दो करोड़ 35 लाख मतदाता 1204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाताओं में एक करोड़ 23 लाख 46 हजार 799 पुरुष, एक करोड़ 12 लाख 6 हजार 378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर हैं. वोटरों के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र सहरसा तथा सबसे छोटा हायाघाट है. वहीं गायघाट में सबसे ज्यादा प्रत्याशी हैं.

Bihar Election: तीसरे चरण में किस दल ने कितने अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे, देेखें लिस्ट

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर: 

तीसरे चरण में जेडीयू के मंत्रियों में सुपौल से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मधेपुरा के आलमनगर से नरेन्द्र नारायण यादव, मधेपुरा से पप्पू यादव, सिंघेश्वर (सु.) से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर (सु.) सीट से महेश्वर हजारी मैदान में हैं. भाजपा कोटे के मंत्रियों में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा और बनमनखी सीट से कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं. इसके अलावा दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह कटिहार के प्राणपुर से भाजपा के टिकट पर वहीं कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत मधुबनी जिले के बाबूबरही विस क्षेत्र से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं केवटी से अब्दुलबारी सिद्दिकी, बोचहां से रमई राम, सहरसा से लवली आनंद, हरलाखी से सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सहरसा से लवली आनंद, लौरिया से विनय बिहारी, बाजपट्टी से रंजूगीता, धमदाहा से लेसी सिंह, परिहार से राजद उम्मीदवार और मुखिया रीतु जायसवाल, जाले से कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अहमद की किस्मत का फैसला होना है.

बिहार के 15 जिलों में होगी वोटिंग: 

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर.

इन विधानसभा सीटों पर डाले जायेंगे वोट 

वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटियागंज, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कस्बा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनवर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *