Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

mohammad shahabbuddin death

mohammad shahabbuddin death

पटना. बिि सीवान के पूर्व सांसद  मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया. शहाबुद्दीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई. शहाबुद्दीन हत्या के संगीन मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. जेल में ही शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित हुए थे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बता दें कि 20 अप्रैल को शहाबुद्दीन की हालत अचानक बिगड़ गई. उनके शरीर में जिस तरह के लक्षण नजर आ रहे थे उसे देखते हुए उनका कोरोना जांच कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शहाबुद्दीन को तुरंत दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया और इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दे, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *