Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Agnipath Scheme Protest: बिहार बंद के दौरान बवाल, जहानाबाद में बस और ट्रक में लगाई आग, मसौढ़ी में भी कई गाड़ियों को फूंका

1 min read
Bihar band

Bihar band (Photo-Social Media)

पटना. बिहार में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से राज्य में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. छात्र संगठनों की तरफ से आज इसी को लेकर बिहार बंद (Bihar Band) का आह्वान किया गया है. बिहार बंद के दौरान भी कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है. बिहार के जहानाबाद के टेहटा में प्रदर्शनकारियों ने एक बस और ट्रक और आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा पटना-गया रेलखंड पर तारेगना रेलवे स्टेशन पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी थाने पर कब्जा कर लिया और कई गाड़ियों को फूंक दिया.

शनिवार की सुबह-सुबह ही जहानाबाद में युवा सड़कों पर उतर आए और आगजनी की. जहानाबाद के  टेहटा में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. यह घटना टेहटा आउट पोस्ट के पास की है प्रदर्शनकारियों ने यहां पथराव भी किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिये लाठीचार्ज भी किया.

प्रदर्शनकारियों की ओर से आगजनी और पथराव की सूचना के बाद जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए. प्रशासन की तरफ से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हालात को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के जौनपुर और चंदौली में भी आक्रोशित युवाओं ने NH जामकर बसों में तोड़फोड़ की है.

15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड

सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्र संगठनों के बिहार बंद (Bihar Band) का राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी समर्थन किया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है. इंटरनेट सेवा सस्पेंड करने का आदेश कल तक यानी 19 जून तक लागू रहेगा. कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सारण में इंटरनेट सेवा बंद है.

वीडियो:

देश प्रदेश  की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *