Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Band: आरजेडी का बिहार बंद, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, मुख्य मार्ग को किया जाम

1 min read
Bihar band

Bihar band

पटना. बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर आरजेडी ने शुक्रवार को बिहार बंद (Bihar band Update) का आयोजन किया. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सुबह पांच बजे से ही सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया.

Image

लालू यादव के बड़े भाई महावीर यादव का निधन, पटना के IGIMS में चल रहा था इलाज 

पटना सहित बिहार के अन्य जिले में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मुख्य सड़क को जाम (Bihar band Update) कर दिया है. पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया. वहीं वैशाली, जहानाबाद में भी यातायात सेवा को रोका गया. कार्यकर्ताओं ने कई जगह आगजनी कर अपना विरोध जताया. पटना शहर की प्रमुख दुकानें और मार्केट कॉम्प्लेक्स इस दौरान बंद रहे.

Image

 

पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच-30 को जगनपुरा के पास जाम कर दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आरजेडी कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे.

Image

वहीं पटना के डाकबंगला चौराहे पर महागठबंधन के नेताओं की तरफ से जाम लगा दिया गया. आरजेडी और लेफ्ट के कार्यकर्ता भारी संख्या में डाकबंगला पहुंचे और नीतीश सरकार और केंद्र सरकार की के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Image

लेफ्ट के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में भारत बंद आयोजित किये थे. भाकपा माले के विधायक रामबली यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि बिल वापस लेना ही होगा. वहीं नीतीश सरकार को बिहार सशस्त्र पुलिस बिल के बहाने मनमानी कर रही है. विधायकों को सदन में पीटा गया, इस घटना के लिये नीतीश कुमार माफी मांगें.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *