Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Byelection: महागठबंधन से अलग हुई कांग्रेस को पप्पू यादव का ‘सहारा’, उपचुनाव में दिया समर्थन

1 min read
Pappu yadav

(Photo-Pappu yadav fb page)

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Byelection) मेें महागठबंधन से अलग हुई कांग्रेस को पप्पू यादव का सहारा मिला है. पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने विधानसभा उपचुनाव (Bihar Byelection) में राज्य की दोनों सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. शुक्रवार को पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की.

बिहार विधानसभा की दोनों सीटों कुशेशवर स्थान और तारापुर में पप्पू यादव अब कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि हमारी कोर कमिटी की बैठक में ये पता चला कि कांग्रेस की तरफ से समर्थन की मांग की गई है. हम बिहार प्रभारी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि कुशेश्वर स्थान में वो और उनके कार्यकर्ता जी जान से लड़ेंगे और कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जो वर्तमान स्थिति है कांग्रेस उससे बेहतर लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रही हैं, इस कारण बिहार को बचाने के लिए जाप आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया हैं.

VIDE0: महागठबंधन की कलह और लालू यादव के चुनाव प्रचार के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार ?

बता दें कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जेल से रिहाई के बाद कांग्रेस उन्हें अपने खेमे में लाने का प्रयास कर रही थी. पप्पू यादव के तारापुर से कांग्रेस से चुनाव भी लड़ने की चर्चा थी, मगर पप्पू यादव ने चुनाव नहीं लड़ा. इसके बाद कांग्रेस प्रभारी की तरफ से पप्पू यादव का समर्थन मांगा गया. जिसके बाद जाप की बैठक हुई और कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया गया. पप्पू यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में 26, 27 और 28 अक्टूबर को जनसभा करेंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *