Categories

April 13, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Byelection: तारापुर में 50.05 प्रतिशत और कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी मतदान

1 min read
Bihar byelection Voting

(Photo-CEO Bihar Twitter)

पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटें तारापुर (Tarapur Assembly Seat) और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly seat) पर शनिवार को वोट (Bihar Byelection Voting) डाले गये. तारापुर में लगभग 50.05 फीसदी और कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई. 2020 विधानसभा चुनाव की तुलना में दोनों ही जगह कम वोटिंग हुई. दो फरवरी को मतों की गिनती की जायेगी. 2020 के विधानसभा आम चुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान (सु) क्षेत्र में 54.43 फीसदी एवं तारापुर में 55.08 फीसदी मतदान हुआ था.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने बिहार की दोनों सीटों (Bihar Byelection Voting) पर शांतिपूर्ण मतदान होने की जानकारी दी. विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 401 मतदान केंद्र स्थलों में 716 बूथों का गठन किया गया था. चुनाव को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.

जेडीयू के कब्जे में थी दोनों सीट:

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जेडीयू के कब्जे में थी. जेडीयू के मेवालाल चौधरी ने तारापुर(Tarapur Assembly Seat) से जबकि शशिभूषण हजारी ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly seat) से चुनाव जीता था. दोनों नेताओं के निधन की वजह से यहां उपचुनाव कराये गये.

सभी दलों ने झोंकी थी ताकत:

दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंकी थी. जेडीयू से सीएम नीतीश कुमार के अलावा कई मंत्रियों ने लगातार सभा की थी. वहीं आरजेडी से पार्टी सुप्रीमो लालू यादव भी जनसभा करने पहुंचे थे. उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी से अलग हुई कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जमकर प्रचार किया. कांग्रेस के लिये कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी जैसे नेताओं के अलावा जाप नेता पप्पू यादव ने भी सभा की थी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *