Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश कुमार ने कहा, लालू जी जल्द स्वस्थ हों, मगर फोन पर उनका हालचाल नहीं लेंगे, क्योंकि…

1 min read
Nitish Kumar

Nitish Kumar (Photo- twitter)

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत गंभीर है. लालू यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स (AIIMS) में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं. मगर वह फोन पर हालचाल नहीं लेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने इसकी वजह भी बताई.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों से बातचीत में लालू जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि जब हम साथ नहीं थे तब भी उनका हाल-चाल लेते रहते थे. आप लोगों को याद है न जब पिछली बार उनकी तबीयत खराब थी और हमने फोन किया तो उनके साथ रहने वाले ने क्या-क्या कहा था. तभी हमने कह दिया था कि अब फोन कर हाल-चाल नहीं लेंगे बल्कि पेपर से ही जान लेंगें.

जन्मदिन विशेष: सीएम बनने के बाद भी टूटी झोपड़ी में रहते थे, दोस्त से उधार कोट लेकर गये थे विदेश

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार सात निश्चय 2 के लिए भी बजट में प्रावधान होगा. इसकी योजनाओं के प्रारूप लगभग तैयार हो चुके हैं और 2021 में ही कार्य भी शुरू हो जाएंगे. जो काम पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार को ही एयर एंबुलेंस के माध्यम से लालू यादव (Lalu yadav) को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स (AIIMS) ले जाया गया है. एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राकेश यादव के नेतृत्व में उनका इलाज शुरू हुआ है. उन्हें कार्डियो न्यूरो सेंटर में दूसरे तल पर कार्डिएक आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. 72 साल के लालू 16 बीमारियों से ग्रसित है.

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता की रिहाई के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन शुरू किया है. अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने एनडीए की ओर इशारा करते हुए लिखा गया है कि अगर जालिम हुकूमत को ये घमंड है कि वो हर गरीब की आवाज को दबा देगी तो मैंने भी कसम खायी है कि हर जालिम की सरकार गिरा देंगे. तेजप्रताप ने हैशटैग #Release_Lalu_Yadav के साथ इसे पोस्ट किया है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *