Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश कुमार ने लालू यादव पर किया पलटवार, विसर्जन वाले बयान पर कहा, मुझे गोली मरवा दें..

1 min read
Nitish Kumar

Nitish Kumar (Photo-Social media)

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जेडीयू प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे.  चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा जनता का मूड क्या है, यह बोलने की बात नहीं है. जनता मालिक है फैसला वही करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव (Lalu yadav) पर भी हमला बोला.

लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि सबको चुनाव प्रचार में जाने का हक है, जायें. हमको इसमें क्या करना है, वहीं लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विसर्जन करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने हसंते हुए कहा कि मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी वे कुछ नहीं कर सकते.

रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। सबको पता है कि एक-डेढ़ साल से कोरोना का दौर चल रहा है। शिक्षक नियोजन का काम, सरकारी सेवाओं के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा सहित रोजगार के लिए कई अन्य काम किए जा रहे हैं. उन्होंने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 15-15 साल तक काम करने का उन्हें मौका मिला, कितने लोगों को इंप्लॉयमेंट दिए ? इनलोगों की बातों का कोई मतलब नहीं. कोरोना का दौर खत्म होने के बाद और तेजी से काम होगा.

उन्होंने कहा कि आज कल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इधर-उधर की बातें करते रहते हैं. हमको इस सबमें कोई दिलचस्पी नहीं है. ये लोग अपने शासनकाल में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में भी लोगों की मदद नहीं करते थे। हमलोग वर्ष 2007 से ही आपदा पीड़ितों की लगातार मदद कर रहे हैं। इस बार भी बाढ़ से जो लोग प्रभावित हुए हैं उनकी मदद की गई है. सीएम ने कहा कि हमलोगों को जनता पर पूरा भरोसा है, उन्हीं के हमलोग सेवक हैं. हमलोगों के लिये पूरा बिहार एक परिवार है और कुछ लोगों के लिये अपना सब कुछ है.ये चीज सबको मालूम है कौन क्या हम पर बोलते हैं वो बोलते रहें, बोलने से कुछ नहीं होने वाला है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *