नीतीश सरकार ने बढ़ाया नियोजित शिक्षकों का वेतन, अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मिलेगी
1 min read
Nitish Kumar (Social media)
पटना. चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) के वेतन में 15- 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अब परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मिलेगी। मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है।
सेवा शर्त नियमावली की मंजूरी मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) को प्रोन्नति और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा। संयुक्त सीमित परीक्षा के माध्यम से शिक्षक प्रमोशन हासिल कर सकते हैं। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15-22 फीसदी का इजाफा किया है। वेतन वृद्धि का लाभ वरिष्ठता के आधार पर दिया जायेगा।
शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ भी मिलेगा। 12- 12 फीसदी का अंश ईपीएफ के तौर पर दिया जायेगा। 12 फीसदी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जायेगी। एक अप्रैल 2021 से इन सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट ने 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। लंबे समय से जारी नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) की मांग को सरकार ने मान लिया है। सरकार के इस फैसले से बिहार के साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा।
कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद, 27 साल के लवकुश की हाल ही में हुई थी शादी
इसके अलावा नीतीश सरकार ने राज्य में खिलाड़ियों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ कर दिया है। कैबिनेट ने खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली संशोधन 2020 को भी मंजूरी दे दी है।