Categories

November 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

नीतीश सरकार ने बढ़ाया नियोजित शिक्षकों का वेतन, अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मिलेगी

1 min read
Bihar Unlock

Nitish Kumar (Social media)

पटना. चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers)  के वेतन में 15- 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अब परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मिलेगी। मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है।

सेवा शर्त नियमावली की मंजूरी मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers) को प्रोन्नति और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा। संयुक्त सीमित परीक्षा के माध्यम से शिक्षक प्रमोशन हासिल कर सकते हैं। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15-22 फीसदी का इजाफा किया है।  वेतन वृद्धि का लाभ वरिष्ठता के आधार पर दिया जायेगा।

नीतीश सरकार ने बिहार के पंचायत और नगर निकाय शिक्षकों को दिया तोहफा, 33916 शिक्षकों की भी होगी नियुक्ति 

शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ भी मिलेगा। 12- 12 फीसदी का अंश ईपीएफ के तौर पर दिया जायेगा। 12 फीसदी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जायेगी। एक अप्रैल 2021 से इन सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट ने 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। लंबे समय से जारी नियोजित शिक्षकों (Contract Teachers)  की मांग को सरकार ने मान लिया है। सरकार के इस फैसले से बिहार के साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा।

कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद, 27 साल के लवकुश की हाल ही में हुई थी शादी 

इसके अलावा नीतीश सरकार ने राज्य में खिलाड़ियों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ कर दिया है। कैबिनेट ने खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली संशोधन 2020 को भी मंजूरी दे दी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.