corona update bihar

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6940 पहुंची, 4776 मरीज स्वस्थ

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 6940 पहुंच गई है, जिसमें से 4776 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2073 एक्टिव केस हैं, जबकि 39 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है । राज्य में अब तक 134402 सैंपल की जांच की जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में 205 मरीज स्वस्थ हुए हैं । बुधवार को राज्य में 130 नये मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में अररिया में आठ, औरंगाबाद में तीन, बांका में एक, बेगूसराय में छह, भागलपुर में दो, बक्सर में चार, जहानाबाद में आठ, लखीसराय में 10, मधेपुरा में एक, मधुबनी में छह, नालंदा में दो, पटना में सात, रोहतास में दो, समस्तीपुर में छह, सारण में दो और सीवान में 11 नये मरीज मिले हैं।

वहीं दूसरे अपडेट में बेगूसराय में सात, भागलपुर में तीन, दरभंगा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 14, गोपालगंज में एक, कटिहार में दो, लखीसराय में एक, मधेपुरा में दो, मुंगेर में सात, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में दो, नवादा में एक, पटना में एक, रोहतास में तीन, शिवहर में एक, वैशाली में एक और पश्चिमी चंपारण में एक मरीज मिला है।

बिहार में सबसे ज्यादा पटना में 344, भागलपुर में 341, बेगूसराय में 335, मधुबनी में 323 और खगड़िया में 296 केस हैं।

कहां कितने मरीज:
अररिया में 100, अरवल में 80, औरंगाबाद में 141, बांका में 177, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 341, भोजपुर में 150, बक्सर में 162, दरभंगा में 169, गया में 159, गोपालगंज में 174, जमुई में 55, जहानाबाद में 201, कैमूर में 140, कटिहार में 234, खगड़िया में 296, किशनगंज में 129, लखीसराय में 84, मधेपुरा में 148, मधुबनी में 323, मुंगेर में 285, मुजफ्फरपुर में 184, नालंदा में 158, नवादा में 190, पश्चिमी चम्पारण में 125, पटना में 344, पूर्वी चम्पारण में 160, पूर्णिया में 245, रोहतास में 290, सहरसा में 117, समस्तीपुर में 180, सारण में 165, शेखपुरा में 128, शिवहर में 72, सीतामढ़ी में 120, सिवान में 279, सुपौल में 182 और वैशाली में 118 कोरोना के केस हैं।

स्वस्थ हुए:
अररिया में 80, अरवल में 53, औरंगाबाद में 80, बांका में 130, बेगूसराय में 264, भागलपुर में 231, भोजपुर में 80, बक्सर में 125, दरभंगा में 127, गया में 112, गोपालगंज में 133, जमुई में 34, जहानाबाद में 174, कैमूर में 85, कटिहार में 170, खगड़िया में 266, किशनगंज में 111, लखीसराय में 43, मधेपुरा में 106, मधुबनी में 160, मुंगेर में 154, मुजफ्फरपुर में 123, नालंदा में 125, नवादा में 165, पश्चिमी चम्पारण में 81, पटना में 215, पूर्वी चम्पारण में 124, पूर्णिया में 179, रोहतास में 246, सहरसा में 76, समस्तीपुर में 87, सारण में 99, शेखपुरा में 78, शिवहर में 08, सीतामढ़ी में 99, सिवान में 115, सुपौल में 152 और वैशाली में 86

कहां कितनी मौत
अररिया में 01, औरंगाबाद में 01, बेगूसराय में 03, भागलपुर में 01, भोजपुर में 02, दरभंगा में 02, जमुई में 01, जहानाबाद में 02, खगड़िया में 03, मधेपुरा में 01, मधुबनी में 01, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 02, नालंदा में 01, नवादा में 02, पटना में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, समस्तीपुर में 01, सारण में 02, शिवहर में 01, सीतामढ़ी में 02, सिवान में 02 और वैशाली में 03।