बिहार में कोरोना के 1076 नये मामले, 27 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
1 min read
Bihar corona upadate
पटना. बिहार में कोरोना वायरस के 1076 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों का आंकड़ा 27 हजार को पार कर गया है। सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की तरफ से दो आंकड़े जारी किये गये। एक आंकड़ा 349 मरीजों का है, जो पिछले 24 घंटे का है, वहीं एक और आंकड़ा 727 मरीजों का जारी किया जिसकी जांच 18 जुलाई या उससे पहले की गई थी। पिछले कई दिनों से विभाग इसी तरह के आंकड़े जारी कर रहा है। अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 27455 पहुंच गई है। 16597 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 217 मरीजों की मौत हो चुकी है।
25 जिले में 349 नये मरीज
स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में अरवल में 14, औरंगाबाद में 01, बांका में 14, बेगूसराय में 04, भागलपुर में 34, भोजपुर में 26, दरभंगा में 12, पूर्वी चंपारण में 15, गया में 35, जहानाबाद में 22, कटिहार में 01, लखीसराय में 08, मधेपुरा में 05, मधुबनी में 01, मुंगेर में 04, मुजफ्फरपुर में 01, नालंदा में 32, पटना में 53, पूर्णिया में 06, समस्तीपुर में 16, शेखपुरा में 06, शिवहर में 05, सीतामढ़ी में 04, सुपौल में 23 और वैशाली में 05 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा और नदिया के रहने वाले दो लोगों के सैंपल की जांच पटना में की गई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
झारखंड से सटी सभी सीमाएं सील, मास्क के बिना बाहर निकले तो दर्ज होगा एफआईआर
पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि बिहार में कोरोना से सबसे प्रभावित पटना जिला है। जहां कोरोना के 38 सौ से ज्यादा मामले हैं। इसके अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, नालंदा और बेगूसराय में भी कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है। पटना में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि भागलपुर में भी 16 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में कहां कितने मरीज:
पटना में 3894, भागलपुर में 1699, मुजफ्फरपुर में 1156, सिवान में 1107, बेगूसराय में 1090, नालंदा में 1097, पश्चिमी चम्पारण में 882, रोहतास में 916, नवादा में 857, मुंगेर में 840, गया में 889, समस्तीपुर में 812, मधुबनी में 714, सारण में 720, खगड़िया में 690, भोजपुर में 753, गोपालगंज में 638, पूर्वी चम्पारण में 642, कटिहार में 578, वैशाली में 551, पूर्णिया में 556, दरभंगा में 421, सुपौल में 516, औरंगाबाद में 494, लखीसराय में 486, जहानाबाद में 479, बक्सर में 451, बांका में 385, जमुई में 368, सहरसा में 369, मधेपुरा में 358, किशनगंज में 346, कैमूर में 315, शेखपुरा में 313, अररिया में 281, अरवल में 275, सीतामढ़ी में 250 और शिवहर में 167 कोरोना के केस हैं ।