Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में कोरोना वायरस के 1137 नये मामले, राज्य में अब तक 831 लोगों की मौत

1 min read
Corona new cases in Bihar

Corona new cases in Bihar

पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Case in India) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1137 नये मामले सामने आये हैं. अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1.59 लाख पहुंच गई है. अब तक 831 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 159,526 है. एक्टिव केस की संख्या 13675 है. वहीं 145,019 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.91 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 1966 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं नौ लोगों की मौत हुई है.

रघुवंश प्रसाद सिंह के पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो 

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,02,330 सैंपल की जांच हुई है, अब तक 49,86,747 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

पिछले 24 घंटे में पटना में 196 नये मरीज मिले हैं. वहीं सुपौल में 66, सहरसा में 61, लखीसराय में 53, नालंदा में 52, भागलपुर में 50 और औरंगाबाद में 47 मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति:

Leave a Reply

Your email address will not be published.