बिहार में कोरोना मरीजोें का रिकवरी रेट 83.74 फीसदी पहुंचा, अब तक 25 लाख से अधिक सैंपल की जांच
1 min read
Black Fungus Epidemic in Bihar
पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के मामले में पिछले दो दिनों में कमी आई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1444 नये मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में रिकवरी रेट 83 फीसदी के पार पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 124,827 है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19651 है। वहीं 644 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। राज्य में 104,531 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 83.74 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75385 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 2570097 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:
पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 262 मरीज मिले हैं। इसके अलावा किशनगंज में 85, मुजफ्फरपुर में 80, पश्चिमी चंपारण में 71, मधुबनी में 64, भागलपुर में 54, सहरसा और सारण में 44- 44 नये मरीज मिले हैं।
Jharkhand Corona Update: राज्य में मिले कोरोना के 940 नये केस, 15 मरीजों की मौत
पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 19381 है। वहीं मुजफ्फपुर में 5378, भागलपुर में 4914, बेगूसराय में 4891, नालंदा में 4364, कटिहार में 4244 और रोहतास में 4161 केस हैं।
बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति:
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 75,385🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,04,531 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 19,651 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 83.74 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/nr4GvJ2NRI
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 25, 2020