Corona new cases in Bihar

बिहार में कोरोना के 1498 नये मामले, राज्य में अब तक 775 लोगों की मौत

पटना. बिहार में कोरोना मरीजों (Corona Case in Bihar) की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1498 नये मामले सामने आये हैं। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1.52 लाख को पार कर गई है। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार को पार कर गया है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक बिहार में कोरोना के 152,192 मरीज हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15625 है। वहीं 135791 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 14 लोगों की जान गई है।

अब तक राज्य में कोरोना के 4450714 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 122,121 सैंपल की जांच हुई है। राज्य में पिछले चार दिनों में ही पांच लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:Image

पिछले 24 घंटे में पटना (Patna) में 203 नये केस सामने आये हैं। वहीं सहरसा में 111, भागलपुर में 61 और अररिया में 58 नये मरीज मिले हैं।

India Corona Update: पिछले 24 घंटे में 89706 नये मामले, 1115 मरीजों की मौत 

बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति: