Corona case in shiekhpura

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1667 नये मामले, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत

पटना. बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1667 नये मामले सामने आये हैं । शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 739 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 928 मामले पिछले दो दिनों में जांच किये गये मरीजों के हैं। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 24967 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी 200 को पार कर गई है। 15 हजार से ज्यादा मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पटना में पिछले 24 घंटे में 137 नये मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी किये अपडेट में पिछले 24 घंटे में अरवल में 10, बांका में नौ, बेगूसराय में नौ, भागलपुर में 40, भोजपुर में आठ, बक्सर में 26, दरभंगा में छह, पूर्वी चंपारण में 34, गया में 28, गोपालगंज में पांच, जहानाबाद में आठ, कैमूर में एक, लखीसराय में 17, मधेपुरा में नौ, मधुबनी में सात, मुंगेर में नौ, मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा में दो, पटना में 137, पूर्णिया में चार, रोहतास में 45, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में सात, सुपौल में 21, वैशाली में 14 और पश्चिम चंपारण में 43 कोरोना के नये मरीज मिले हैं।

ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है #CoronaKumar, जानिये क्या है मामला

बिहार में कहां कितने मरीज:
पटना में 3382, भागलपुर में 1495, मुजफ्फरपुर में 1081, बेगूसराय में 1075, सीवान में 1072, नालंदा में 975, मुंगेर में 826, नवादा में 801, पश्चिमी चम्पारण में 777, मधुबनी में 687, रोहतास में 686, गया में 660, समस्तीपुर में 642, खगड़िया में 628, पूर्वी चम्पारण में 584, कटिहार में 568, गोपालगंज में 567, दरभंगा में 468, भोजपुर में 549, सारण में 570, वैशाली में 432, पूर्णिया में 468, सुपौल में 419, जहानाबाद में 407, बक्सर में 417, औरंगाबाद में 359, सहरसा में 358, बांका में 345, मधेपुरा में 317, कैमूर में 288, लखीसराय में 379, किशनगंज में 281, जमुई में 298, शेखपुरा में 271, अरवल में 239, अररिया में 223, सीतामढ़ी में 210 और शिवहर में 143 कोरोना के केस हैं ।