Bihar corona Update

बिहार में कोरोना के 1797 नये मामले सामने आये, रिकवरी रेट 88.24 फीसदी

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के मामले (Corona Virus Case in Bihar) में जहां एक तरफ बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। राज्य में रिकवरी रेट 88.24 फीसदी पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1797 मामले सामने आये, वहीं 1924 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या (Corona case in Bihar) 147,658 है। 130,300 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 16603 है। वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक 754 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की जान गई है।

बिहार में कोरोना के सैंपल की जांंच में भी तेजी जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 151033 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 40,22,766 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Jharkhand Corona Update: 50 हजार के पास पहुंचा आंकड़ा, एक दिन में रिकॉर्ड 2287 मरीज स्वस्थ 

पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 214 नये मामले सामने आये हैं। वहीं अररिया में 151, भागलपुर में 89, पूर्णिया में 86, सुपौल में 76 और सारण में 69 नये मरीज मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:

पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। पटना में कोरोना के 22,533 केस हैं, 20215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 177 लोगों की इस वायरस से जान गई है। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 6549, भागलपुर में 6015, बेगूसराय में 5626, पूर्वी चंपारण में 5472 और मधुबनी में 5101 मरीज हैं।

Corona Update: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 90632 केस, अब तक 70 हजार लोगों की मौत

बिहार में कोरोना की स्थिति: