बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1969 मरीज, रिकवरी रेट 88 फीसदी पहुंचा
1 min read
Up Corona Update (Photo-twitter)
पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1969 मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा (Corona case in Bihar) 1.40 लाख को पार कर चुका है। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में रिकवरी रेट 88 फीसदी पहुंच चुका है। राज्य में इस वायरस से अब तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक बिहार में कोरोना के 140234 केस (Corona case in Bihar) हैं। 123404 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 16107 है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1803 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 13 लोगों की जान गई है। अब तक राज्य में 3430124 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 127404 सैंपल की जांच हुई है।
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78357 नये मामले, 1045 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा कोरोना के 225 मरीज मिले हैं। वहीं अररिया में 176, मधुबनी में 116, किशनगंज में 93, पूर्णिया में 91, पूर्वी चंपारण में 83 और मुजफ्फरपुर में 76 नये मामले सामने आये हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीज:
#BiharFightsCorona
Update of the day.
1,969 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 1st September. Taking total count of Active cases in Bihar to 17,923.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/kdEUS2H3om— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 2, 2020
पटना में अब कोरोना मरीजों की संख्या 21574 पहुंच चुकी है। 19206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 2196 है। अब तक 172 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 6113, भागलपुर में 5676 और बेगूसराय में 5460 कोरोना के मरीज हैं।
PUBG सहित 118 चीनी ऐप्स बैन, जानिये किस- किस ऐप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति:
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,27,404🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,23,404 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 16,107 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 88.00 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/kdwRtZ1UzN
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 2, 2020