Corona case in shiekhpura

बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 2078 नये मरीज, 1.35 लाख के पार संक्रमितों की संख्या

पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2078 नये मामले सामने आये हैं। अब बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.35 लाख को पार कर गया है। राज्य में इस वायरस से 1.17 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 688 पहुंच चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 135013 मरीज हैं। एक्टिव केस की संख्या 17019 है। 117305 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86 फीसदी से ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 253 मरीज मिले हैं। वहीं मधुबनी में 116, सहरसा में 112, अररिया में 101 और पूर्णिया में 100 नये मामले सामने आये हैं। वहीं बेगूसराय में 89, मुजफ्फरपुर में 84,पू्र्वी चंपारण में 80 भोजपुर में 79 और पश्चिमी चंपारण में 78 नये मरीज मिले हैं।

Corona Update: भारत में कोरोना ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 78761 नये मामले 

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीज:

Image

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107, 730 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 30, 97, 137 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2231 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं नौ लोगों की मौत हुई है।

बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति: