Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में मिले कोरोना के 3257 नये मरीज, राज्य में 80 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ, 558 की मौत

1 min read
Up Corona Update

Up Corona Update (Photo-twitter)

पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona case in Bihar) में बढ़ोतरी जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3257 मरीज सामने आये हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या (Corona case in Bihar)  109875 पहुंच चुकी है। राज्य में 80 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से 558 लोगोंं की मौत हुई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 28576 है। 80740 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.48 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4034 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 16 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 18,99,970 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,12,781 सैंपल की जांच की गई है।

DREAM 11 बना आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर, इतने करोड़ रूपये में फाइनल हुई डील 

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पटना में 368 मरीज मिले हैं। वहीं मधुबनी में 234, पूर्वी चंपारण में 200, भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, सारण में 153, पूर्णिया में 139, औरंगाबाद में 136, मुजफ्फरपुर में 135 और सहरसा में 116 नये मामले सामने आये हैं।

कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद, 27 साल के लवकुश की हाल ही में हुई थी शादी 

पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17294 पहुंच चुका है। पटना में सबसे ज्यादा 107 लोगों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 4523 है। वहीं भागलपुर में 4414 और बेगूसराय में 4304 मरीज हैं। नालंदा, रोहतास और गया में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार हजार के करीब पहुंच चुका है।

बिहार में कोरोना की स्थिति:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *