Categories

April 1, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में पिछले 24 घंटे मे मिले 3416 मरीज, 68148 पहुंचा आंकड़ा, पटना में 603 नये केस

1 min read
Corona case in Bihar

Corona case in Bihar (Photo-twitter)

पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Bihar corona case ) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3416 नये मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या (Bihar Corona case) 68 हजार को पार कर गई है। राज्य में कोरोना के 68148 मरीज हैं। पटना (Patna) में पिछले 24 घंटे में 603 नये मरीज मिले हैं।

बिहार में 43 हजार से ज्यादा मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 43820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.30 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 1450 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 19 लोगों की जान गई है। अब तक इस वायरस की चपेट में आकर राज्य में 388 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 56282 नये केस, अब तक 40,699 मरीजों की मौत 

पटना (Patna) के अलावा कटिहार में 234 और पूर्वी चंपारण में 190 नये मरीज मिले हैं। वैशाली में 163, समस्तीपुर में 139, भागलपुर में 128, मुजफ्फरपुर में 118, रोहतास में 106, नालंदा में 102 और सहरसा में 101 नये केस सामने आये हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 60254 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 799332 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Image

झारखंड में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 978 नये मामले, 548 स्वस्थ हुए, 15 हजार के पार आंकड़ा 

पटना (Patna) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ग्यारह हजार को पार कर गया है। पटना में कोरोना के कुल 11592 मरीज हैं। वहीं भागलपुर और मुजफ्फरपुर में मरीजों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया है। इसके अलावा कटिहार, नालंदा, रोहतास और गया में भी मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

बिहार में कहां कितने मरीज:

Image

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published.