Categories

November 28, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 352 नये केस, 14330 पहुंचा आंकड़ा

1 min read
Corona virus testing fraud case

Corona virus testing fraud case

बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 352 नये मामले सामने आये हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 14330 पहुंच गई है। राज्य में 10252 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 111 लोगों की इस वायरस की मौत हो गई है। पटना में 73 नये मरीज मिलने के बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 1500 को पार कर गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट में पिछले 24 घंटे में अररिया में चार, अरवल में छह, औरंगाबाद में एक, बांका में छह, भागलपुर में 84, बक्सर में पांच, दरभंगा में पांच, पू्र्वी चंपारण में 21, गया में एक, जमुई में आठ, जहानाबाद में एक, कैमूर में एक, खगड़िया में 10, लखीसराय में चार, मधेपुरा में नौ, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 13, नवादा में एक, पटना में 73, पूर्णिया में दो, रोहतास में सात, समस्तीपुर में छह, सारण में दो, शिवहर में दो,  सुपौल में 19 और पश्चिमी चंपारण में 12 नये मरीज मिले हैं।

बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य के 11 जिलों में शुक्रवार से ही लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि तीन जिलों में शनिवार से लॉकडाउन रहेगा। पटना और भागलपुर में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं। पटना में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 1558 हैं, वहीं भागलपुर में 840 मरीज हैं। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। निजी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।

कहां कितने मरीज: 

पटना में 1558, भागलपुर में 840, बेगूसराय में 639, मुजफ्फरपुर में 601, मधुबनी में 576, सीवान में 547, मुंगेर में 502, नालंदा में 444, नवादा में 415, समस्तीपुर में 412, रोहतास में 412, दरभंगा में 401, खगड़िया में 399, गोपालगंज में 396, कटिहार में 393,  पूर्णिया में 345,  सुपौल में 345,  पश्चिमी चम्पारण में 334, गया में 332, वैशाली में 323, पूर्वी चम्पारण में 311, जहानाबाद में 306, सारण में 303, औरंगाबाद में 302, भोजपुर में 292,  बांका में 288, सहरसा में 276, बक्सर में 274, मधेपुरा में 247, कैमूर में 219, किशनगंज में 229, शेखपुरा में 188, लखीसराय में 169, सीतामढ़ी में 168, अररिया में 161, अरवल में 150, जमुई में 112 और शिवहर में 108 कोरोना के केस हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.