Categories

April 15, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में एक दिन में कोरोना के एक लाख से अधिक सैंपल की जांच, रिकवरी रेट 66.17 फीसदी

1 min read
Up Corona Update

Up Corona Update (Photo-twitter)

पटना. बिहार में कोरोना वायरस   (Corona Virus) के सैंपल की जांच के मामले में नया रिकॉर्ड बना है। राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3906 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 94459 पहुंच गई है। इस वायरस से राज्य में 484 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी है।

राज्य में कोरोना (Corona Virus) के 33916 एक्टिव केस हैं। जबकि 62507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंं। राज्य में जांच की रफ्तार में काफी तेजी आई है। एक दिन में 104452 सैंपल की जांच की गई है। अब तक लगभग 1377432 सैंपल की जांच हो चुकी है।

Corona Update: देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 67 हजार मरीज, 942 लोगों की मौत 

पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 399 मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर चुका है। पटना में कुल 91 लोगों की मौत हुई है। पटना के अलावा सोमवार को पूर्वी चंपारण में 220, कटिहार में 200, बेगूसराय में 197, सहरसा में 175, अररिया में 163, मधुबनी में 159, सीतामढ़ी में 133, पूर्णिया में 130, जहानाबाद में 127, बक्सर में 118, नालंदा में 110 और दरभंगा में 108 मरीज मिले हैं।

पटना में 15 हजार से ज्यादा केस:

बिहार की राजधानी पटना कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 399 नये केस मिलने के बाद पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15381 पहुंच गया है। जिले में 11616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 91 लोगों की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:

Image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *