बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3934 नये केस, 79720 पहुंचा आंकड़ा, पटना में मिले 781 मरीज
1 min read
Corona case in Bihar (Photo-twitter)
पटना. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले में लगातार इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3934 नये केस मिले है। राजधानी पटना (Patna) में ही 781 नये मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 79720 पहुंच गई है।
बिहार (Bihar) में रिकवरी रेट 64.37 फीसदी है। 51315 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। 27975 एक्टिव केस है। इस वायरस से राज्य में मरने वाले का आंकड़ा 429 पहुंच चुका है।
पटना (Patna) में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में पटना में 781 नये केस मिलने के बाद मरीजों की संख्या 13483 पहुंच गई है। 8570 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 77 लोगों की मौत हुई है।
Jharkhand Corona Update: राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 822 मरीज स्वस्थ हुए, 926 नये मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में बेगूसराय में 244, कटिहार में 177, पूर्वी चंपारण में 162 और सारण में 160 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में 146, वैशाली में 132, रोहतास में 131, मुजफ्फरपुर में 128 और गोपालगंज में 115 नये केस सामने आये हैं। भोजपुर में 109, सहरसा में 108, पश्चिमी चंपारण में 108 और नालंदा में 103 मामले सामने आये हैं।
पटना के अलावा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, नालंदा, रोहतास, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीज: