Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 6894 नये मरीज, 89 की मौत, रिकवरी रेट 87.89 फीसदी

1 min read
Corona Update

Corona Update (Photo-Twitter)

पटना. बिहार में कोरोना केस की संख्या (Corona Case in Bihar) में लगातार कमी आती जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6894 नये मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी बढ़ी है. राज्य में एक दिन में 14202 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में रिकवरी रेट 87.89 फीसदी पहुंच चुका है. हालांकि मौत की बढ़ती संख्या ने लोगों की चिंता बढ़ी है, राज्य में पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है.

राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस की संख्या (Corona Case in Bihar) 75089 है. पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 1103 नये केस मिले हैं. इसके अलावा गया में 381 और समस्तीपुर में 331 नये मरीज मिले हैं.

यूपी में पिछले 24 घंटे में मिले 10505 नये मरीज, सोमवार से पांच और जिलों में 18+ का वैक्सीनेशन

पिछले 24 घंटे में कहां मिले कितने मरीज:

Image

बता दें कि कोरोना केस की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहर निकलने पर रोक है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *