Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में 90 हजार के पास पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या, इस जिले में लगेगा चार दिनों का लॉकडाउन

1 min read
Corona active case in Bihar

Corona active case in Bihar

पटना. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर  से तबाही मची है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार के पास (Corona Active Case in Bihar) पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 11801 नये मामले सामने आये हैं. पटना के अलावा गया, सारण, बेगूसराय और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना केस को देखते हुये नवादा जिला प्रशासन ने चार दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 89660 पहुंच (Corona Active Case in Bihar) गई है. पिछले 24 घंटे में पटना में 2720, गया में 655, सारण में 568, औरंगाबाद में 550, बेगूसराय में 549 और गोपालगंज में 500 नये केस सामने आये हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की संख्या:

Image

बिहार में पिछले 24 घंटे में 80461 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में एक दिन में 9228 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.88 फीसदी हैं.

किस जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस:

पटना- 16720 केस

गया- 6824 केस

मुजफ्फरपुर- 5063 केस

सारण- 4611 केस

औरंगाबाद- 4283 केस

बेगूसराय- 3948 केस

भागलपुर- 3116 केस

नवादा में लगेगा चार दिनों का लॉकडाउन: 

कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए नवादा जिला प्रशासन ने जिले में चार दिनों का लॉकडाउन (Lockdown in Nawada) लगाने की घोषणा की है. जिला प्रशासन ने नगर परिषद क्षेत्र, नवादा, नगर पंचायत हिसुआ, नगर पंचायत वारिसलीगंज एवं सभी प्रखंडों में अगले शुक्रवार की सुबह से सोमवार शाम तक लॉकडाउन (Lockdown in Nawada) लगाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी जायेगी.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *