Corona case in shiekhpura

बिहार में तीस हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 1502 नये मरीज मिले

पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तीस हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 730 नये मरीज मिले हैं। जबकि टोटल मिलने वालों मरीजों की संख्या 1502 है। राजधानी पटना में ही 452 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल 30066 मरीज हैं।बिहार में पिछले 24 घंटे में 1135 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक राज्य में कुल 19,876 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार के 34 जिले में 730 नये मरीज
स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में अरवल में 09, औरंगाबाद में 02, बांका में 01, बेगूसराय में 24, भागलपुर में 31, बक्सर में 01, दरभंगा में 04, पूर्वी चंपारण में 01, गया में 54, गोपालगंज में 02, जमुई में 11, जहानाबाद में 39, कटिहार में 27, खगड़िया में 12, किशनगंज में 01, लखीसराय में 03, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 01, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 113, नालंदा में 35, नवादा में 31, पटना में 174, पूर्णिया में 02, रोहतास में 01, सहरसा में 07, शेखपुरा में 10, शिवहर में 03, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 12, सुपौल में 15, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 नये मरीज मिले हैं।

झारखंड में कोरोना वायरस से छह और मरीजों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 374 नये मामले

वहीं 20 जुलाई की जांच रिपोर्ट में भी 772 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें अरवल में 03, औरंगाबाद में 29, बांका में 01, भागलपुर में 48, भोजपुर में 22, बक्सर में 19, दरभंगा में 01, गया में 29, गोपालगंज में 16, जमुई में 34, जहानाबाद में 02, कैमूर में 02, कटिहार में 14, खगड़िया में 04, किशनगंज में 09, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 08, मुंगेर में 03, मुजफ्फरपुर में 01, नालंदा में 12, नवादा में 07, पटना में 278, पूर्णिया में 47, रोहतास में 67, समस्तीपुर में 06, सारण में 37, शेखपुरा में 06, शिवहर में 05, सीतामढ़ी में 32, सीवान में 10, सुपौल में 01, वैशाली में 04 और पश्चिमी चंपारण में 01 मरीज हैं।