Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ, तेजी से घट रहे संक्रमण के मामले

1 min read
Corona case in shiekhpura

Corona case in shiekhpura (Photo-Social media)

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से घटने से लगे हैं। वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी 82 फीसदी से ज्यादा पहुंच चुका है। राज्य में अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1227 मामले सामने आये हैं। अगस्त महीने में एक दिन में मिलने वालों मरीजों की यह सबसे कम संख्या है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 123383 मरीज है। बिहार में 21393 एक्टिव केस हैं। जबकि 101362 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं इस वायरस से 627 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 2908 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 17 लोगों की जान गई है।

Corona Update: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख के पार, 61408 नये केस सामने आये 

पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 225 मामले सामने आये हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में 75, पूर्वी चंपारण में 68, सहरसा में 65, गया में 54 और पश्चिमी चंपारण में 51 नये मरीज मिले हैं। बांका में सबसे कम दो मरीज मिले हैं। बिहार की राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार को पार कर गई है। पटना में कोरोना के 19111 मरीज हैं। पटना में कोरोना वायरस से अब तक 124 मरीजों की जान जा चुकी है।

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब बिहार के निवासी ही प्राइमरी स्कूल में बनेंगे शिक्षक 

पटना के अलावा भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा कटिहार और पूर्वी चंपारण में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है। हालांकि इन जिलों में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:

Image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *