Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 3521 नये मरीज मिले, पटना के डीएम भी पॉजिटिव पाये गये

1 min read
Corona case in Bihar

Corona case in Bihar (Photo-twitter)

पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में कोरोना के 3521 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है। एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में कोरोना के 54408 मरीज हैं। पटना में ही 594 मरीज मिले हैं। पटना के डीएम कुमार रवि भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डीएम कार्यालय के छह अधिकारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

राज्य के 3501 मरीजों में पिछले 24 घंटे में 2502 और जबकि 30 जुलाई या उससे पहले के 1019 मरीज हैं। एक तरफ जहां राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 1823 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 35473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 14 नये मरीजों की मौत हुई है। राज्य में मौत का आंकड़ा 312 पहुंच चुका है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 18722 है।

Corona Update: भारत में एक दिन में 57 हजार से अधिक मरीज मिले, 17 लाख के करीब संक्रमितों की संख्या 

वहीं अब पटना में कोरोना मरीजों की संख्या नौ हजार को पार कर गई है। पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुुर, नालंदा, गया और रोहतास में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पटना के जिलाधिकारी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में चले गये हैं।

पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा पटना में 442 मरीज मिले हैं। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 175, बेगूसराय में 128 और गया में 112 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *