Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह हजार से अधिक केस, 33465 पहुंची एक्टिव केस की संख्या

1 min read
Corona case in shiekhpura

Corona case in shiekhpura (Photo-Social media)

बिहार में कोरोना का कहर (Bihar Corona Update today) जारी है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना नये रिकॉर्ड बना रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 6253 नये मामले (Bihar Corona Update today) सामने आये हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33465 पहुंच गई है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पटना में 1364, गया में 590, मुजफ्फरपुर में 393 और भागलपुर में 386 नये मरीज (Bihar Corona Update today) मिले हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की संख्या: 

Image

बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 404 सैंपल की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 1853 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.57 फीसदी है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस: 

अररिया- 295

अरवल- 460

औरंगाबाद-776

बांका- 199

बेगूसराय- 786

भागलपुर- 2323

भोजपुर- 557

बक्सर- 414

दरभंगा- 200

गया- 2980

गोपालगंज-571

जमुई- 184

जहानाबाद-1018

कैमूर- 157

कटिहार- 258

खगड़िया- 156

किशनगंज- 291

लखीसराय- 343

मधेपुरा- 291

मधुबनी- 248

मुंगेर- 730

मुजफ्फरपुर- 2007

नालंदा- 469

नवादा- 310

पश्चिम चंपारण- 635

पटना- 11155

पूर्वी चंपारण- 567

पूर्णिया- 486

रोहतास- 635

सहरसा- 679

समस्तीपुर-488

सारण- 1011

शेखपुरा- 156

शिवहर- 97

सीतामढ़ी- 213

सीवान- 659

सुपौल- 224

वैशाली- 437

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *