Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के लिये बिहार की 20 सदस्यीय टीम घोषित, जानिये कब और कहां होगा मुकाबला ?

1 min read
Bihar Women cricket team

Bihar Women cricket team (Photo-Social media)

पटना. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आयोजित होने वाले सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के लिये बिहार की 20 सदस्यीय टीम (Bihar Women cricket team) का ऐलान कर दिया गया है. अपूर्वा कुमारी (Apurva Kumari) को टीम का कप्तान जबकि अंशु अपूर्वा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन 28 अक्टूबर से होगा. कोरोना गाइडलाइंस को लेकर खिलाड़ियों को 20 अक्टूबर तक टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचकर पांच दिनों के लिये क्वारंटीन होना होगा.

बिहार क्रिकेट संघ की क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिये अधिकृत जिला संघ के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और बीसीसीआई से निबंधन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिये बीएसए के कार्यालय में बुलाया गया. बिहार की टीम (Bihar Women cricket team) 20 अक्टूबर को कोलकाता के लिये रवाना होगी.

बिहार की 20 सदस्यीय सीनियर महिला टीम:

अपूर्वा कुमारी (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उप कप्तान), प्रगति सिंह, वैदही यादव, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, प्रीति प्रिया, आकांक्षा, विशालक्षी, निवेदिता भारती, कुमारी निष्ठा, कोमल कुमारी (विकेटकीपर), श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, आर्या सेठ, अंकिता कुमारी, अन्नु कुमारी, सोनाली प्रिया और अर्चना कुमारी.

प्लेट ग्रुुप में है बिहार की टीम:

बिहार की टीम (Bihar Women cricket team) प्लेट ग्रुप में शामिल है. इस ग्रुप में बिहार के अलावा नागालैंड, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश की टीम शामिल है. बिहार की टीम का पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को अरूणाचल प्रदेश से होगा.

आयरलैंड की 16 साल की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, मिताली राज और शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा

कहां होगा आयोजन ?

प्लेट ग्रुप के सभी मैचों का आयोजन कोलकाता में होगा.

बिहार के मैचों का शेड्यूल:

28 अक्टूबर- बिहार बनाम अरूणाचल प्रदेश

29 अक्टूूबर- बिहार बनाम मणिपुर

31 अक्टूूबर- बिहार बनाम मेघालय

01 नवंबर- बिहार बनाम जम्मू कश्मीर

04 नवंबर- बिहार बनाम सिक्किम

06 नवंबर- बिहार बनाम नागालैंड

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *