Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार क्रिकेट लीग का आगाज, अंगिका एवेंजर्स और दरभंगा डायमंड्स की जीत से शुरूआत

1 min read
Bihar cricket league

Bihar cricket league

पटना. आईपीएल की तर्ज पर पटना के ऊर्जा स्टेडियम (Urja Stadium) में शनिवार को बिहार क्रिकेट लीग (Bihar Cricket League) की शुरूआत हुई. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मुकाबला पटना पायलट्स (Patna Pilots) और अंगिका एवेंजर्स (Angika Avengers)  के बीच खेला गया, जिसमें पटना पायलट्स को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में दरभंगा डायमंड्स को जीत मिली.

बिहार क्रिकेट लीग (Bihar Cricket League) के उद्घाटन मैच से पहले कपिल देव ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट पटना जैसे शहरों मे लगातार होने चाहिए, इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है. वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा भी मौजूद थे.

May be an image of 5 people, people standing and outdoors

NZ VS BAN: ट्रेंट बोल्ट का कहर, न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीता पहला वनडे

पटना पाइलट्स की हार: 

बिहार क्रिकेट लीग के पहले मैच में अंगिका एवेंजर्स और पटना पाइलट्स (Patna Pilots vs Angika Avengers) के बीच टक्कर हुई. पटना पाइलट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पटना की टीम ने 20 ओवर में तीन  विकेट पर 162 रन बनाए. शकीबुल गनी ने 86 रन और शमीम राठौड़ ने 37 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका एवेंजर्स ने 18 ओवर में ही पटना पाइलट्स को 6 विकेट से हरा दिया. अंगिका एवेंजर्स के लिये राजू कुमार ने 44 रन की पारी खेली.

स्कोर कार्ड:

पटना पाइलट्स- 20 ओवर में 162/3

शकीबुल गनी- 86 रन

अंगिका एवेंजर्स- 18 ओवर में 165/4

राजू कुमार-44 रन, कुमार निशांत- 31 रन

 

दरभंगा डायमंड्स की जीत से शुरूआत:

वहीं दूसरे मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने भागलपुर बुल्स (DARBHANGA DIAMONDS VS BHAGALPUR BULLS) को छह विकेट से हरा दिया. भागलपुर बुल्स ने दरभंगा के सामने जीत के लिये 172 रन का लक्ष्य रखा था. दरभंगा डायमंड्स की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दरभंगा डायमंड्स के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ ने 24 गेंद में 63 रन (तीन चौका, सात छक्का) की पारी खेली. कुमार रजनीश ने 63 रन बनाये.

स्कोर कार्ड:

भागलपुर बुल्स- 20 ओवर में 171/6

मो. रहमतुल्लाह- 56 रन, प्रशांत श्रीवास्तव- 52 रन

विपुल कृष्णा- दो विकेट

दरभंगा डायमंड्स- 18.3 ओवर में 174/4

बिपिन सौरभ- 63 रन, कुमार रजनीश-63 रन

शशि शेखर- दो विकेट

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *