Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: भाजपा ने 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानिये कौन कहां से चुनाव लड़ेगा

1 min read
Shahnawaz Hussain

bjp candidate List

पटना. भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के लिये 46 उम्मीदवारों की सूची (Bjp Candidate List) जारी कर दी है. भाजपा ने इस लिस्ट में अधिकतर उन्हीं उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जो पिछले चुनाव में पार्टी की तरफ से उम्मीदवार थे. हालांकि कुछ विधायकों का टिकट भी काटा गया है.

पटना की विधानसभा सीटों की बात करें तो भाजपा ने उन्हीं उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. पटना साहिब सीट से नंदकिशोर यादव, बांकीपुर से नितिन नवीन, दीघा से संजीव चौरसिया को टिकट दिया गया है. अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट काटकर जेडीयू से आये कृष्णा कुमार मंटू को उम्मीदवार बनाया गया है. चनपटिया के विधायक प्रकाश राय का टिकट काटकर उमाकांत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद की जगह ओमप्रकाश यादव को टिकट दिया गया है.

Bihar Election: आरजेडी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री और विधायक मुनेश्वर चौधरी ‘जाप’ में शामिल 

भाजपा के 46 उम्मीदवारों की पूरी सूची:

नौतन- नारायण प्रसाद

चनपटिया- उमाकांत सिंह

बेतिया- रेणु देवी

हरसिद्धी (सु.)- कृष्णानंद पासवान

गोविंदगंज- सुनील मणि त्रिपाठी

कल्याणपुर- सचिनेन्द्र प्रसाद सिंह

पिपरा- श्याम बाबू प्रसाद यादव

मधुबन- राणा रणधीर सिंह

सीतामढ़ी- डॉ. मिथिलेश कुमार

राजनगर(सु.)- रामप्रीत पासवान

झंझारपुर- नीतीश मिश्रा

बरूराज- अरूण कुमार सिंह

पारू- अशोक कुमार सिंह

बैकुंठपुर- मिथिलेश तिवारी

बरौली- रामप्रवेश राय

गोपालगंज- सुभाष सिंह

सीवान- ओमप्रकाश यादव

दरौली (सु.)- रामायण मांझी

दरौंधा- करणजीत सिंह

गोरियाकोठी- देवेशकांत सिंह

तरैया- जनक सिंह

छपरा- डॉ. सी.एन. गुप्ता

गरखा (सु.)- ज्ञानचंद्र मांझी

अमनौर- कृष्णा कुमार मंटू

सोनपुर- विनय कुमार सिंह

हाजीपुर- अवधेश सिंह

लालगंज- संजय कुमार सिंह

राघोपुर- सतीश कुमार यादव

उजियारपुर- शील कुमार राय

मोहउद्दीननगर- राजेश सिंह

रोसड़ा (सु.)- वीरेंद्र प्रसाद

बछवारा- सुरेंद्र मेहता

बेगूसराय- कुंदन सिंह

बखरी (सु.)- रामशंकर पासवान

बिहपुर- कुमार शैलेंद्र

पीरपैंती (सु.)- ललन कुमार पासवान

भागलपुर- रोहित पांडेय

बिहारशरीफ- डॉ. सुनील कुमार

बख्तियारपुर- रणविजय सिंह

दीघा- संजीव चौरसिया

बांकीपुर- नितिन नवीन

कुम्हरार- अरूण कुमार सिन्हा

पटना साहिब- नंद किशोर यादव

फतुहा- सत्येन्द्र सिंह

दानापुर- आशा सिन्हा

मनेर- निखिल आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published.