Shahnawaz Hussain

Bihar Election: टिकट नहीं मिलने से नाराज हुई भाजपा नेता सुषमा साहू, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने रविवार को 46 उम्मीदवार की सूची जारी की थी. उम्मीदवारों की सूची सामने आने के बाद पार्टी में बगावत भी देखने को मिल रहा है. भाजपा नेत्री सुषमा साहू ने मोर्चा खोल दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सुषमा साहू ने पटना की बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है.

Bihar Election: पहली चुनावी रैली में आरजेडी- कांग्रेस पर बरसे नड्डा, कहा, बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार 

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा साहू 14 अक्टूबर को अपना पर्चा भरेगीं. उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस भी महिला उम्मीदवार को टिकट दे रही है वो या भाजपा नेता के परिवार के लोग हैं या उनके रिश्तेदार हैं. महिला कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वह चुनावी मैदान में उतर रही हैं.