Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: दूसरे चरण के चुनाव से पहले भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, जताई यह आशंका

1 min read
Bjp leatter to Ec

भाजपा की चुनाव आयोग को चिट्ठी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण से पहले भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखा है. अपने पत्र में भाजपा (BJP) ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कई मांग की है. भाजपा (BJP) ने फतुहा विधानसभा का बॉर्डर सील करने और राजनीतिक दल को अल्फाबेटिकल मतदाता सूची देने की बात कही है. तीन नवंबर को दूसरे चरण के लिये वोट डाले जायेंगे.

बीजेपी नेता और चुनाव आयोग सेल भाजपा की संयोजक राधिका रमण, सह संयोजक रमेश कुमार ठाकुर और सह संयोजक कुमार सचिन सहित अन्य नेताओं ने गुरूवार को चुनाव आयोग को यह चिट्ठी लिखी है.

Bihar Election: कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा-जेडीयू को घेरा, कहा, बिहार के साथ किया विश्वासघात

भाजपा ने की यह मांग:

भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राजनीतिक दल को अल्पाबेटिकल मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाए. ताकि कम समय में मतदाताओं को उसका नाम व क्रमांक बताया जा सके. कहा कि अगर इसके लिए रकम की जरूरत हो तो वह भी तय कर दिया जाएगा.

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 02, 13, 20, 21, 27, 42, 45, 46, 87, 88, 89, 92, 99, 110, 111, 113, 133, 154, 152, 158, 167, 168, 169, 173, 185, 182, 183, 186, 187, 213, 238, 243, 244, 245, 246, 247, 248, 249, 250, 251, 252, 253, 254, 255, 256, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 271, 272, 273, 274, 275, 276, 277, पर विशेष ध्यान देते हुए पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की जाए.

भाजपा ने फतुहा विधानसभा का बॉर्डर सील करने की मांग की है. भाजपा का कहना है कि गंगा के किनारे होने के कारण दोनों तरफ के मतदाता मत का प्रयोग करते हैं. पीपा पुल और नाव की गतिविधि चुनाव से पहले बंद कराई जाये.

137 मोहउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद से प्रभावित है. भाजपा का आरोप है कि इस विधानसभा में सुबोध राय पिता महेंद्र राय, गोविंद राय पिता शिव कुमार राय, राजीव कुमार पिता अमरनाथ राय, विनोद राय पिता वैद्यनाथ राय, वीरचंद्र राय पिता शंकर राय, चकराण अली, थाना पटोरी, पंचायत चकसाहू अभी से ही घूमकर मतदाताओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. इन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

182 बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के जातीय तनाव को देखते हुए इस विधानसभा क्षेत्र के मंदिरी, चकारम, मैनपुर, लालजी टोला, करबिगहिया, चिरइयाटाड़ एवं सब्जीबाग इलाका में स्थित मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किया जाए.

द्वितीय चरण के चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहचान और पर्दानशीन महिलाओं के लिए महिला पुलिस बल की व्यवस्था की जाये.

मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर अधिक संख्या में मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आयोग द्वारा की जाए. ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसएमएस और आईबीआरएस कॉल की व्यवस्था कराई जाए. ताकि मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सके. कहा कि बीएलओ के माध्यम से जो पर्ची दिया जा रहा है उसमें विखंडित मतदान केंद्र का जिक्र नहीं है जिससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसमें सुधार की आवश्यकता है ताकि मतदाताओं तक पूरी सूचना पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *