Bihar Unlock

Bihar Election: JDU ने जातिगत समीकरण का रखा ध्यान, जानें किस जाति को मिली कितनी सीटें

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर जेडीयू (JDU) ने राज्य की 115 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जेडीयू (JDU) ने टिकट वितरण में जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. जातिगत समीकरण के अलावा महिलाओं की भागीदारी इस बार ज्यादा है. जेडीयू ने कुल 22 महिलाओं को टिकट दिया है.

सोशल इंजीनियरिंग में माहिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जातिगत समीकरण साधकर लालू प्रसाद की पार्टी के MY समीकरण के साथ-साथ दलितों और अति पिछड़ा वोटरों में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे हैं. जेडीयू (JDU) ने 19 यादव को टिकट दिया है, जबकि अल्पसंख्यक समाज के 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

Bihar Election: जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 115 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिये किसे कहां से मिला टिकट 

किस जाति को कितना टिकट:

अतिपिछड़ा – 19
यादव- 18
अनूसूचित जाति- 17
कुशवाहा -15
कुर्मी – 12
अल्पसंख्यक (मुस्लिम)  – 11
भूमिहार – 10
राजपूत -7
वैश्य -3
ब्राह्मण – 02
अनुसूचित जनजाति- 01

बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन में जेडीयू को 122 सीटें मिली थी, जिसमें जेडीयू ने सात सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को दी गई है.

Bihar Election: भाजपा के दो पूर्व विधायक, जेडीयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री लोजपा में शामिल 

बिहार में पहले चरण के लिये 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. पहले चरण के चुनाव के लिये 08 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. पहले चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. चुनाव को लेकर सभी दलों ने पहले चरण के लिये प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि जेडीयू ने एक साथ सभी 115 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये.

बिहार चुनाव की हर छोटी से छोटी खबर के लिये यहां क्लिक करें.