Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: अब कांग्रेस ने जारी किया सॉन्ग ‘का किये हो’, एनडीए सरकार से पूछे सवाल, देखें वीडियो

1 min read
Congress video Ka Kiye Ho

Congress video Ka Kiye Ho

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राज्य में अब राजनीतिक दलों की सॉन्ग वार चल रहा है. पहले ‘बिहार में का बा’ का एक गाना वायरल हुआ, जिसमें बिहार की बदहाली को लेकर सवाल उठाये गये. इस सॉन्ग के वायरल होने के बाद भाजपा की डिजिटल मीडिया की टीम ने एक गाना रिलीज किया जिसका टाइटल ट्रैक था..’बिहार में ई बा’. भाजपा ने इस गाने के जरिये बदलते बिहार और 15 साल में आये परिवर्तन की कहानी बताई. अब इस सॉन्ग वार में कांग्रेस (Congress) भी कूद पड़ी है.

कांग्रेस (Congress) ने गुरूवार को एक वीडियो जारी करते हुए एनडीए सरकार को टारगेट किया. कांग्रेस (Congress) के इस वीडियो का टाइटल है ‘का किये हो’. इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस एनडीए सरकार से सवाल पूछ रही है.

देखें वीडियो:

 

कांग्रेस ने इस वीडियो में बेरोजगारी और कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हुई परेशामी को फोकस किया है. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के गिरते स्तर को भी दिखाया है. आईएनसी बिहार ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में हर तीसरा घर गरीबी रेखा से नीचे है. 15 सालों से बिहार की बागडोर संभालने के बावजूद भी राज्य से गरीबी मिटाने के लिए ठोस कदम नही उठा पाये. नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के संकटग्रस्त समय में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के बजाय घर में दुबककर, जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया.

‘बिहार में का बा’ के जवाब में भाजपा ने जारी किया सॉन्ग बिहार में ‘ई बा’, देखें VIDEO

इस वीडियो के माध्यम से राज्य में हुए घोटाले पर भी सवाल खड़े किये गये हैं. वीडियो के जरिये कांग्रेस ने पूछा है कि पिछले 15 साल से सत्ता में रहने वाली सरकार बाढ़ आपदा से निपटने के लिये ठोस कदम क्यों नहीं उठा पाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *