Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

1 min read
Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis (Photo- twitter)

पटना. बिहार चुनाव के बीच भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दो दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) भी कोरोना से संक्रमित हो गये थे. इन दोनों नेताओं के अलावा बीजेपी के कई नेता भी क्वारंटाइन में है, ऐसे में चुनाव प्रचार पर असर भी पड़ रहा है.

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ट्वीट कर कहा कि “ल़ॉकडाउन के बाद से लगातार वह हर दिन काम कर रहे हैं, मगर भगवान की इच्छा है कि मैं कुछ समय के लिये ब्रेक लूं. मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और आइसोलेशन में हूं. डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज हो रहा है. जो व्यक्ति भी मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपनी कोरोना की जांच करा लें.

Bihar Election: बोले भूपेश बघेल, लोगों के साथ- साथ सहयोगी दल को भी ठग रहे पीएम मोदी

बता दें कि इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यह सभी नेता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे.

Bihar Election: आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और किसानों की कर्ज माफी का वादा

बता दें कि भाजपा का चुनावी प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में तीन जनसभा को संबोधित किया था. राज्य में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *