Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिये किस पार्टी को मिली कितनी सीट

1 min read
Nda alliance

Nda alliance

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 122 सीटों पर JDU लड़ेगी, तो वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जेडीयू (JDU) के कोटे से सात सीटों जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) की पार्टी  हम को दी जायेगी. वहीं बीजेपी के कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को सीटें दी जायेगी. मंगलवार को पटना में एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया गया.

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि सीटों को लेकर सहमति बन गई है और उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जायेगी. एनडीए एकजुट होकर बिहार के चुनाव में उतरेगा और विकास के कार्यों को लेकर जनता से वोट मांगेगी. उन्होंने विपक्ष को भी जमकर निशाने पर लिया.

Bihar Election: ‘हम’ ने सात सीटों पर तय किये उम्मीदवार, मांझी की समधन और दामाद को भी टिकट 

वहीं भाजपा नेता संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है, वीआईपी से सकारात्मक बातचीत चल रही है। बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं. उनकी बिना अनुमति के एनडीए में न कोई आ सकता है न जा सकता है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. मैं मीडिया के बंधुओं से अनुरोध करूंगा कि भ्रम में न रहें. यह गठबंधन अटूट है.

Bihar Election: पप्पू यादव ने पहले फेज के उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिये कौन कहां से लड़ेगा

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा के लिए हो रहे इस चुनाव में भाजपा-जदयू तथा दोनों दलों के साथ आये सहयोगी दलों के गठबंधन (एनडीए) को तीन-चौथाई बहुमत मिलने जा रहा है। एकबार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और श्री नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे

बता देंं कि मुकेश सहनी ने सोमवार की रात दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद वीआईपी को एनडीए में शामिल किया गया. उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही किये जाने की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.