Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: तीसरे चरण के चुनाव से पहले जेडीयू ने की कार्रवाई, 33 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

1 min read
Nitish Kumar

Nitish Kumar (Photo-Twitter)

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे चरण के चुनाव से पहले बागी नेताओं के खिलाफ जेडीयू (JDU) ने बड़ी कार्रवाई की है. जेडीयू (JDU ने 33 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह (Bashistha Narayan Singh) ने अनुशासनहीनता को लेकर यह फैसला लिया है. इन सभी नेताओं को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है. यह सभी नेता नालंदा के अस्थावां विधानसभा सीट (Ashthawan Assembly Seat) से जुड़े हैं.

Bihar Election: चनपटिया में सबसे ज्यादा वोटिंग, दीघा में सबसे कम मतदान, जानिये सभी 94 सीटों का वोट प्रतिशत

इन नेताओं को किया गया निष्काषित:

निष्कासित नेताओं में अरुण कुमार सिंह, दीपक कुमार पटेल, अनिता सिंह, विनय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार मुन्ना, त्रिनयन कुमार, भरत भूषण, ओमप्रकाश रंजन, प्रो. अशोक कुमार सिंह, शंभू प्रसाद, चंद्रकिरण सिन्हा, प्रेमशीला कुमारी, प्रो. अजीत कुमार, सविता चौधरी, बिहारी प्रसाद, चमारी प्रसाद, वीरवल प्रसाद, सुनील कुमार यादव, कुमार उमा शंकर, सुनील कुमार शर्मा, दिनेश प्रसाद, अनूप पटेल, पंकज कुमार, अजय कुमार केसरी, ई. सुरेश प्रसाद, अनिल पांडेय, भोला प्रसाद, रमेश कुमार, आजाद कुमार, चन्द्रमनी प्रसाद, संजय प्रसाद सिंह और रामस्वार्थ तिवारी

Bihar Election: बिहार चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं बीके सिंह, तीसरे चरण में होगा किस्मत का फैसला

यह पहला मौका है, जब बागी नेताओं के खिलाफ जेडीयू (JDU) ने कार्रवाई की है. इससे पहले भी पहले और दूसरे चऱण के चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इन नेताओं में कई विधायक, पूर्व विधायक और विधान पार्षद भी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *