Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: बागी नेताओं के खिलाफ जेडीयू की कार्रवाई, विधायक सहित चार को पार्टी से निकाला

1 min read
Jdu Mla Expelled from Party

Jdu Mla Expelled from Party

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में टिकट नहीं मिलने पर जेडीयू (JDU) से बगावत करने वाले बागी नेताओं के खिलाफ पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. जेडीयू (JDU) ने एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरे जेडीयू के वर्तमान विधायक, दो पूर्व विधायक सहित चार लोगों को पार्टी से निकाल दिया है.

जेडीयू (JDU) ने इन सभी नेताओं को दल की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए छह साल के लिये पार्टी से निष्काषित कर दिया है. जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें राजगीर विधायक रवि ज्योति, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व विधायक ललन भुंइया, कैमूर के जिला संगठन प्रभारी राजीव रंजन उर्फ राजू गुप्ता शामिल हैं.

Bihar Election: भाजपा को एक और बड़ा झटका, विधायक बेबी कुमारी लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी

राजगीर विधायक रवि ज्योति (Ravi Jyoti) पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं रामचंद्र सदा अलौली से, ललन भुईंया कुटुंबा से और राजीव रंजन उर्फ राजू गुप्ता डिहरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Bihar Election: VIP ने सभी 11 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार, जानिये किसे कहां से मिला टिकट

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेडीयू (JDU) ने 15 बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी. जेडीयू ने ददन सिंह यादव, रामेश्वर पासवान,  भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह,  सुमित कुमार सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता,  प्रमोद सिंह, अरूण कुमार,  तजम्मुल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन और मुंगेरी पासवान को पार्टी से छह साल के लिये निष्काषित कर दिया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *