Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: ‘हम’ ने सात सीटों पर तय किये उम्मीदवार, मांझी की समधन और दामाद को भी टिकट

1 min read
Jeetan Ram Manjhi

Jeetan Ram Manjhi (File Photo)

पटना. जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने अपने कोटे की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लि्ये हैं. जीतनराम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) इमामगंज से चुनाव लड़ेगें. वहीं दो अन्य सीटें मांझी की समधन और दामाद को दी गई है. पार्टी के प्रवक्ता राजेश पांडेय ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.

जीतनराम मांझी इमामगंज से विधायक भी हैं. बाराचट्टी से जीतनराम मांझी की समधन व पूर्व विधायक ज्योति देवी चुनाव लड़ेंगी. वहीं मखदुमपुर से मांझी के दामाद और इंजीनियर देवेंद्र कुमार मांझी उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा टिकारी से पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार चुनाव लड़ेंगे.

Bihar Election: आरजेडी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिये किसे कहां से मिला टिकट

बता दें कि ‘हम’ की पार्टी को जेडीयू कोटे से विधानसभा सीट मिलनी है. पहले ‘हम’ को पांच सीटें मिलनी थी, मगर पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

Bihar Election: सीपीआई(एमएल) ने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

जीतनराम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) की पार्टी ने हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा है. मांझी पिछले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए का हिस्सा थे, मगर उनकी पार्टी ने सिर्फ विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. सिर्फ जीतन राम मांझी ही अपनी सीट बचा सके थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.