Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Election: तीसरे चरण में किस दल ने कितने अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे, देेखें लिस्ट

1 min read
Bihar Election Third phase

Bihar Election Third phase

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे चरण के लिये सात नवंबर को वोट डाले जायेंगे. तीसरे चरण की अधिकांश सीटें सीमांचल (Seemanchal) इलाके की है, जहां अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. तीसरे चरण के चुनाव में अल्पसंख्यक वोटरों को देखते हुए राजनीतिक दलों ने भी अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 78 सीटों पर महागठबंधन ने तीस फीसदी अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे हैं.

बिहार चुनाव के तीसरे चरण में (Bihar Election Third phase) महागठबंधन ने 23 अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं एनडीए ने सिर्फ छह अल्पसंख्यकों को प्रत्याशी बनाया है. चार सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. अररिया में कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर्रहमान और जेडीयू की शफुफ्ता अजीम, ठाकुरगंज में आरजेडी के साउद आलम और जेडीयू के नौशाद आलम, कोचाधामन में आरजेडी के शाहिद आलम और जेडीयू के मुजाहिद आलम और अमौर में कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान और जेडीयू के सबा जफर के बीच जोरदार टक्कर हो रही है.

Bihar Election: पूर्णिया की रैली में बोले नीतीश कुमार, यह मेरा आखिरी चुनाव है

महागठबंधन ने इसके अलावा नरकटिया, ढाका, सुरसंड, बिस्फी, सुपौल, फारबिसगंज, सिमरी बख्तियारपुर, केवटी, जाले, औराई, समस्तीपुर, जोकिहाट, सिकटी, किशनगंज, वायसी, कस्बा, कदवा, बलरामपुर और प्राणपुर में अल्पसंख्यकों को टिकट दिया है. वहीं एनडीए ने सिकटा और महुआ में अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे हैं. इन दोनों दलों के अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईए, बसपा और रालोसपा ने भी कई अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे हैं.

Bihar Election: नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, कहा मेरी बात…

2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो तीसरे चरण में जिन 78 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें सबसे अधिक 23 सीटें फिलहाल जेडीयू के पास हैं. पिछले चुनाव में जेडीयू, आरेजडी-कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा था। इस कारण महागठबंधन ने 78 में 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आरजेडी को इस इलाके से 20 जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *